सफलता के लिए जरूरी है धैर्य
अपने करियर रूचि से जुड़ी हुई अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश करें । अगर आप पेंटिंग में रूचि रखते हैं तथा अपना करियर इस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी हुई तमाम जानकारी प्राप्त करनी चाहिए । अपनी संगत से भी को और अधिक बढ़ा सकते हैं । हमें अच्छे अनुभवी लोगों की संगत में अपने आपको निखारना चाहिए । दूसरों के अनुभवों से हम काफी कुछ सीख सकते हैं ।
आप कोई भी काम करें, परंतु इसमें अपनी मौलिकता को बनाये रखें । अपनी सृजनात्मकता को मरने न दें तथा पूर्ण धैर्य के साथ लगातार इस ओर अग्रसर रहें । यही आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी तथा यही मौलिकता आपको एक अलग पहचान दिलाएगी । कोई भी पहचान बिना मौलिकता के नहीं बनाई जा सकती है । हमारी पहचान हमारी मौलिकता पर टिकी हुई है ।
याद रखें, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता तथा बिना परिश्रम के हम सफलता प्राप्त नहीं कर सकते । हार से स्वयं को कभी हारने न दें । हार और जीत जिंदगी के दो पहलू हैं । कभी भी स्वयं को किसी के आगे न झुकाएँ तथा सफलता से हार मानकर निराश न हो जाएँ । निराशा जीवन का नकारात्मक पहलू है । निराशा हमें खाई की ओर ले जाती है । यह हमें नुकसान पहुँचा सकती है । जीवन चलने का नाम है ना कि रुकने का ।
जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखें । यही हमें आगे आने वाले पलों का मार्गप्रशस्त करता है । सकारात्मक जीवन हमारे हर कष्ट को हर लेता है तथा हम जीवन को नये दृष्टिकोण से देख पाते हैं । कहते हैं कि बड़ा वही है जो माफ करता चलता है तथा अपने कटु अनुभवों को भूलता चलता है । यही बात हमें एक नई राह पर लेकर जाती है । जीवन में हर किसी से गलती होती है तथा हमें गलती करने वालों को माफ करना चाहिए । कभी हम भी गलत हो सकते हैं, इसलिए हमें दूसरों को सजा देने का हक़ नहीं बनता ।
हमें अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखना चाहिए । एक अच्छी सेहत हमें आगे बढ़ने में मददगार साबित होती है । खराब सेहत के कारण हम कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं कर पाएँगे । अच्छी सेहत पाने के लिए स्वस्थ और पौष्टिक भोजन के साथ ही पर्याप्त व्यायाम भी करें । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है ।
आप चाहे जो करियर अपनाएँ, अपने संयम को बनाए रखें तथा विनम्रता को खोने न दें । सच कहा जाए तो यही हमारी पूँजी है । किसी भी परिस्थिति में न तो अपना संयम खोयें तथा न ही अपना आपा । हर काम को धैर्य के साथ पूरा करें । जीवन के हर क्षण हमारी परीक्षा लेते हैं । यही संयम हमें हर मुसीबत से उबार लेता है ।
अपने हर काम में सौ प्रतिशत दें तथा अपने हर काम में तब तक जी जान से जुटे रहें जब तक वह पूर्ण नहीं होता है । किसी भी काम को परिश्रम के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि किसी ने खूब कहा है, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है । आधे मन से किया गया काम कभी भी पूर्ण नहीं होता है । हर काम को पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक ।
जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता । हमें तय करना होगा कि हम जीवन में हर काम पूरी तन्मयता से करें तथा अपने जीवन को एक साकार रूप दें । तभी हम जीवन को सफल बना सकते हैं । कोई भी काम जल्दबाजी में न करें । पूरे धैर्य के साथ किया गया काम सफलता और यश दिलता है ।
- Amarvani (Click here)
- When multiple explanations are possible, prefer the simplest.
- Failures often lead us to success but sometimes success also leads us to failures.
- "People are just as happy as they make up their minds to be". -Abraham Lincoln
9 golden words of Swami Vivekananda
Quote 1
“Anything that makes you weak -
physically, intellectually and spiritually - reject it as poison!”
Quote 2
“Talk to yourself at least once a
day…otherwise, you may miss a meeting with an excellent person!”
Quote 3
“Relationships are more important
than life, but it’s important for those relationships to have life in them!”
Quote 4
“You have to grow from the inside
out. No one can teach you, no one can make you spiritual. There’s no other
teacher but your own soul.”
Quote 5
“Like me, or Hate me - both are
in my favour. If you like me, I am in your heart, if you hate me, I am in your
mind.”
Quote 6
“By the study of different
religions, we find that - in essence - they are one.”
Quote 7
“Where can we go to find God if
we cannot see Him in our own hearts and in every living being !”
Quote 8
“Fill the brain with high
thoughts and the highest ideals. Place them day and night before you. Out of
that will come great work!”
Quote 9
“Who (ever) is helping you, don’t
forget them. Who (ever) is loving you, don’t hate them. Who (ever) is believing
you, don’t cheat them.
CLICK ON FOLLOWING LINKS:
***
No comments:
Post a Comment