जीवन मंत्र


"न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते ।

तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति ॥"


भावार्थ :  इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निःसंदेह कुछ भी नहीं है। उस ज्ञान को कितने ही काल से कर्मयोग द्वारा शुद्धान्तःकरण हुआ मनुष्य अपने-आप ही आत्मा में पा लेता है॥38॥ 
(श्रीमद्‍भगवद्‍गीता-चतुर्थोऽध्यायः- ज्ञानकर्मसंन्यासयोग)
***
चित्त की शुद्धता से 'ज्ञान और वैराग्य' की प्राप्ति होती है जिससे दिव्य मुक्ति प्राप्त होती है । जो इस मुक्ति से वंचित है उसे पशु समझना चाहिए क्योंकि उसका चित्त माया के बंधन में आसक्त है । वह निश्चय ही संसारबंधन से मुक्त नहीं हो पाता । (शिवपुराण) 
***
Any work that you take up, Do with your whole heart.
***


***
***



No comments:

Post a Comment